Publicity of
Akhilesh Yadav’s personal FB, Twitter on Govt expenses opposed
For a long time the advertisements issued by the UP Government have been
publicizing Chief Minister Akhilesh Yadav’s personal twitter account twitter.com/yadavakhilesh and Facebook
account facebook.com/yadavakhilesh.
I have sent a complaint letter to Mr Yadav against the use of public
exchequer for publicizing the personal social site accounts and the various
political matters written there. The complaint says that the accounts mention Samajwadi
Party’s website samajwadiparty.in
. Similarly they contain many political statements like appeal to vote
Samajwadi Party, the Party’s programs and speeches, stopping Narendra Modi from
coming to power etc which can never be said officially by the UP government.
Hence
calling it an improper act done by sycophant officers getting involved Mr Yadav
personally for these improprieties, I have asked for immediate removal of his
personal FB and Twitter account from government advertisements and taking
strong action against such sycophant officers.
सरकारी खर्चे पर अखिलेश यादव के निजी फेसबुक, ट्विटर के प्रचार पर आपत्ति
पिछले एक लम्बे समय
से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रकाशित किये जा रहे विज्ञापनों में मुख्यमंत्री
अखिलेश यादव के निजी ट्विटर एकाउंट twitter.com/yadavakhilesh और फेसबुक एकाउंट facebook.com/yadavakhilesh का लगातार प्रचार किया जा
रहा है.
मैंने सरकारी पैसे
पर इस प्रकार से निजी सोशल साईट एकाउंट और उसमे लिखी गयी तमाम राजनैतिक बातों का
प्रचार करने के बारे में श्री यादव को शिकायत की है. शिकायत में कहा गया है कि इन एकाउंट
में समाजवादी पार्टी का वेबसाइट samajwadiparty.in
दर्शाया गया है. इतना ही नहीं इनमे कई
बार समाजवादी पार्टी को वोट देने, पार्टी के
कार्यक्रम और राजनैतिक भाषण, नरेंद्र मोदी को सत्ता में आने से रोकने जैसी तमाम बातें
भी हैं जो कभी भी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आधिकारिक रूप से नहीं कही जा सकती है.
अतः इसे कुछ चापलूस
अफसरों द्वारा नियमों को ताक पर रख कर श्री यादव को व्यक्तिगत रूप से इनके लिए उत्तरदायी
बनाने काम बताते हुए मैंने श्री यादव से उनके व्यक्तिगत फेसबुक और ट्विटर एकाउंट को
सरकारी प्रचार सामग्री से तत्काल हटाये जाने और इन चापलूस अफसरों पर कार्यवाही
करने की मांग की है.
Letter to Sri Akhilesh Yadav---
सेवा में,
श्री अखिलेश यादव,
मुख्यमंत्री,
उत्तर प्रदेश शासन,
लखनऊ
विषय- सरकारी विज्ञापनों में आपके व्यक्तिगत फेसबुक और ट्विटर एकाउंट के प्रचार विषयक
महोदय,
कृपया दिनांक 04/11/2014 को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न समाचारपत्रों में प्रकाशित तीन विज्ञापनों का सन्दर्भ ग्रहण करें जो दिनांक 04/11/2014 को 100 पुलिस भवन तथा 2 उपरिगामी सेतुओं तथा दिनांक 05/11/2014 को समाजवादी पेंशन योजना के उद्घाटन से सम्बंधित हैं. इन सभी विज्ञापनों में अन्य तथ्यों के अलावा एक ट्विटर एकाउंट twitter.com/yadavakhilesh, एक फेसबुक एकाउंट facebook.com/yadavakhilesh तथा एक यू-ट्यूब एकाउंट youtube.com/user/ upgovtofficial भी अंकित है.
ये फेसबुक और ट्विटर एकाउंट आपके अर्थात श्री अखिलेश यादव के व्यक्तिगत एकाउंट हैं जिसके भारी संख्या में फौलोवर हैं. इन दोनों एकाउंट में आपका वेबसाइट samajwadiparty.in अंकित है जो समाजवादी पार्टी का आधिकारिक वेबसाइट है.
श्री अखिलेश यादव,
मुख्यमंत्री,
उत्तर प्रदेश शासन,
लखनऊ
विषय- सरकारी विज्ञापनों में आपके व्यक्तिगत फेसबुक और ट्विटर एकाउंट के प्रचार विषयक
महोदय,
कृपया दिनांक 04/11/2014 को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न समाचारपत्रों में प्रकाशित तीन विज्ञापनों का सन्दर्भ ग्रहण करें जो दिनांक 04/11/2014 को 100 पुलिस भवन तथा 2 उपरिगामी सेतुओं तथा दिनांक 05/11/2014 को समाजवादी पेंशन योजना के उद्घाटन से सम्बंधित हैं. इन सभी विज्ञापनों में अन्य तथ्यों के अलावा एक ट्विटर एकाउंट twitter.com/yadavakhilesh, एक फेसबुक एकाउंट facebook.com/yadavakhilesh तथा एक यू-ट्यूब एकाउंट youtube.com/user/
ये फेसबुक और ट्विटर एकाउंट आपके अर्थात श्री अखिलेश यादव के व्यक्तिगत एकाउंट हैं जिसके भारी संख्या में फौलोवर हैं. इन दोनों एकाउंट में आपका वेबसाइट samajwadiparty.in अंकित है जो समाजवादी पार्टी का आधिकारिक वेबसाइट है.
चूँकि आप समाजवादी पार्टी
के नेता हैं और उसी पार्टी के नेता के रूप में आपने मुख्यमंत्री पद प्राप्त किया,
अतः अपने निजी फेसबुक और ट्विटर एकाउंट पर उस राजनैतिक पार्टी का वेबसाइट रखना स्वाभाविक
है. आप वर्तमान में समाजवादी पार्टी के नेता के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री
भी हैं और इस रूप में आप द्वारा ये दोनों एकाउंट अपनी इच्छानुसार कभी सपा नेता और
कभी प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में प्रयोग किया जाता है जिसमे आप अपनी पार्टी
के लोगों और प्रदेश की जनता से अपनी बात कहते हैं और उनसे इस माध्यम से संवाद करते
हैं. लोग आपकी बात सुनते हैं और उसके जरिये आपसे जुड़े हैं और यह आपका पूर्ण अधिकार
है.
इस पूरी प्रक्रिया
में समस्या तब आ रही है जब उत्तर प्रदेश सरकार के आधिकारिक विज्ञापनों में आपके इन
व्यक्तिगत फेसबुक और ट्विटर एकाउंट का उल्लेख किया जा रहा है और सरकारी तौर पर
बताया जा रहा है कि आपका ट्विटर एकाउंट twitter.com/yadavakhilesh और फेसबुक एकाउंट facebook.com/yadavakhilesh है. इस तरह सराकर के खर्च पर आपके व्यक्तिगत फेसबुक और ट्विटर का विज्ञापन हो
रहा है.
यह अपने आप में
अनुचित और नियमविरुद्ध है क्योंकि सरकारी खर्च पर किसी व्यक्ति विशेष के फेसबुक
आदि का और उनके व्यक्तिगत कार्यों, व्यक्तिगत उपलब्धियों का प्रचार नहीं किया जा
सकता.
इससे भी अनुचित और
विधिविरुद्ध यह तथ्य है कि आपके फेसबुक और ट्विटर एकाउंट में तमाम राजनैतिक बातें भी
लिखी गयी हैं. इसमें समाजवादी पार्टी का प्रचार, समाजवादी पार्टी के कार्यक्रम,
सपा को वोट देने के लिए आमंत्रित करना, श्री नरेंद्र मोदी को सत्ता में आने से
रोकने जैसी तमाम बातें लिखी हुई हैं. जाहिर है कि उत्तर प्रदेश सरकार इस तरह की
बातें आधिकारिक रूप से प्रचारित नहीं कर सकती. सरकार किसी पार्टी विशेष के कार्यक्रम,
उसकी उपलब्धियां, किसी पार्टी को वोट देने, किसी अन्य पार्टी को वोट नहीं देने
जैसी बातें आधिकारिक रूप से नहीं कर सकती.
इसके बावजूद ऐसा
इसीलिए हो रहा है क्योंकि सरकार में बैठे कुछ अफसर नियमों को ताक पर रख कर इस
प्रकार के विधिविरुद्ध कार्य कर रहे हैं. मुझे पूर्ण विश्वास है कि ये चापलूस अफसर
आपको खुश करने के लिए नियमों को ताक पर रख ऐसे नियमविरुद्ध कार्य कर रहे हैं जिससे
आप व्यक्तिगत रूप से आरोपित हो रहे हैं और यह विधिविरुद्ध कार्य सीधे आपके नाम और
आपके व्यक्तित्व से जुड़ा हुआ है.
इसी प्रकार यूट्यूब
पर सरकार के कथित आधिकारिक चैनेल पर आपके समाजवादी पार्टी पर झंडा फहराने जैसे
पूर्णतया राजनैतिक कार्यक्रमों को भी प्रचारित किया जा रहा है.
मैं ऐसे तमाम
राजनैतिक टिप्पणी यहाँ तारीख सहित प्रस्तुत कर रही हूँ जिसमे आपने राजनैतिक बातें
कही हैं जो आप सपा नेता के रूप में कह सकते हैं पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के
रूप में नहीं लेकिन इन चापलूस अफसरों के चक्कर में आपकी ये राजनैतिक बातें भी आपके
फेसबुक और ट्विटर के प्रचार से सरकारी अभिलेख और सरकारी प्रचार का हिस्सा बन जा
रहे हैं, जो पूरी तरह गलत है.
मैं जानती हूँ कि जब
ये बातें आपके संज्ञान में आएँगी तो आप यह स्थिति तत्काल रुकवाने के आदेश देंगे
क्योंकि आप कभी भी अपने नाम पर इस प्रकार के गैरकानूनी काम नहीं होने या करने
देंगे जिसमे आगे चल कर आपको अपयश मिले और आप सरकारी धन के व्यक्तिगत हित में उपयोग
करने के दोषी करार दिए जाएँ.
अतः मैं उपरोक्त
समस्त तःयों के दृष्टिगत आपसे निम्न दो निवेदन करती हूँ-
1.
कृपया तत्काल यह स्थिति
रोकने के आदेश देने की कृपा करें ताकि आपके व्यक्तिगत फेसबुक और ट्विटर एकाउंट
आधिकारिक प्रचारों में सम्मिलित नहीं हों और आप सरकारी धन से अपना प्रचार करने के
दोषी नहीं कहे जाएँ
2.
इस प्रकार का अनुचित और
अवैध कार्य करने और इसके जरिये आपकी स्थिति खराब करने वाले सभी चापलूस अफसरों के
खिलाफ कठोरतम कार्यवाही करने की कृपा करें ताकि भविष्य में कोई आपको ऐसी असहज
स्थिति में ना लाने की हिमाकत करे
पत्र संख्या- NT/Complaint/13/14 भवदीय,
दिनांक-06/11/2014
(डॉ
नूतन ठाकुर)
5/426, विराम खंड,
गोमती
नगर, लखनऊ
#
94155-34525
nutanthakurlko@gmail.com
दिनांक-06/11/2014
वर्ष 2014 में अब तक फेसबुक पर लिखी तमाम राजनैतिक टिप्पणियाँ (तारीख
सहित)
23/02/2014 Today, I flagged off our Cycle
Rally from Jantar Mantar, Delhi.
15/03/2014
Today, I have completed two years in office. During this time, one of my
most important objective was to empower the women of Uttar Pradesh. We have
launched many schemes to achieve this goal. Today, I am proud to present our first
commercial for the Lok Saba election, honoring the women of India. (samajwadi
party)
25/03/2014 Metro Rail Projects,
IT Cities, Expressways, Parks, Hospitals, Medical Colleges, Stadiums
Samajwadi Party-रोज़ नया कदम
Samajwadi Party-रोज़ नया कदम
02/04/2014 Today we released our party's
manifesto for the upcoming Lok Sabha elections
17/04/2014,
24/04/2014, 12/05/2014- समाजवादी पार्टी को वोट देने का आह्वान
09/05/2014
Last few hours of campaigning.
20/05/2014
Hindi, Urdu and all National languages are a part of our cultural heritage. Samajwadi Party believes in all the
National languages.
27/07/2014
www.samajwadiparty.in
13/09/2014
Vote for Cycle. Vote for Samajwadi Party.
07/10/2014
Socialism = Prosperity + Equality- The start of the Samajwadi Party Convention 2014 will be marked by
the inauguration of the Janeshwar Mishra statue.
08/10/2014
Day One of Samajwadi Party's 9th Conclave.
09/10/2014
Day Two of Samajwadi Party's 9th Conclave.
10/10/2014
Final Day of Samajwadi Party's 9th Conclave.
19/10/2014
Congratulations to the Samajwadi Party workers for their win in Kairana.
उपरोक्त टिप्पणी ट्विटर पर भी हैं. इसके अतिरिक्त ट्विटर पर वर्ष 2014 में कुछ अन्य अतिरिक्त राजनैतिक टिप्पणियाँ (तारीख सहित)
21/03/2014 Samajwadi Party
initiates, India's largest Social Security movement with Samajwadi Pension
Scheme.
07/04/2014 ‘We will do better
than 2009 elections’ - Akhilesh Yadav, Hindustan Times
23/04/2014 Happy to see the
Samajwadi Party flag flying high all the way in Seattle, USA. Thank you for
sharing.
01/05/2014 Samajwadi Party would
stop Modi's model in UP. His model of dividing India.
यू-ट्यूब पर कथित UP
Government Official Channel पर प्रस्तुत आपके द्वारा सपा कार्यालय पर झंडारोहण का वीडियो
--
मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा स0पा0 कार्यालय में झण्डा रोहण करते हुए। दिनांक 15 08 2014